मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मऊ के रैनी गाँव से पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो कट्टा, मोबाइल और कुछ पैसे बरामद हुए। सभी बदमाश मऊ के रहने वाले हैं और उनका आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है। दक्षिण टोला थाने में कई धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।