IPS officer Y Puran Kumar suicide: हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली. चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल सुसाइड करने के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. चंडीगढ़ पुलिस की SSP कंवरदीप कौर मौके पर पहुंची हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में जापान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.